प्यार में बाधा बनी बहन तो खुद को गोली से उड़ाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

upp 232फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी के सामने बीती रात एक युवक ने खुद को गोली मार ली| जिससे उनकी हालत गम्भीर हो गयी | पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल भेजा जंहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया|

कोतवाली क्षेत्र के पल्ला मठिया निवासी ईशु बसंल पुत्र राधा रमण को घायल हालत में आवास विकास चौकी के सामने बाग में सुबह शौच गये लोगो ने पड़ा देखा| जिसकी सूचना आवास विकास चौकी पर दी गयी| सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में देख लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| घायल के पास से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा उसमे फंसा एक कारतूस और एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला|

हालत गम्भीर होने पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया| घायल ईशु बंसल के पास मिले सोसाइड नोट में उसने लिखा था कि मै ईशु बंसल जो कुछ कर रहा हूँ जिम्मेदार और कोई नही मेरी मौसी की बेटी जो की शहजंहापुर में रहती है| मेरी मौत की जिम्मेदार वही है| न वह मेरे प्यार को मुझसे अलग करती और ना ही मुझे यह करना पड़ता| मै चाहता हूँ की उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले| उसने दो प्यार करने वाले ही नही बल्कि एक माँ से उसका बेटा छीन लिया|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार, कोतवाल डीके सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम बेग डॉग स्कोट और फिल्ड यूनिट की टीम ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|