फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मंगलवार को अचानक डीएम मानवेन्द्र सिंह विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुम्हौर पंहुचे| उन्होंने बीते 10 वर्ष से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को देखा| जिस पर उनका पारा चढ़ गया| उन्होंने तत्काल एएनएम को बर्खास्त करने के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी के अचानक पंहुचने से हड़कंप मच गया| उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा, आवास,शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया| इसके साथ ही खुली चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना|
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बीते 10 वर्षों से स्वास्थ्य उपकेन्द्र बन्द पड़ा है , एएनएम मनोरमा द्वारा कभी गाँव का भ्रमण नही किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एएनएम मनोरमा शाक्य को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य उपकेन्द्र कुम्हौर में बेहतर व्यवस्थाएं कराकर प्रसव कराना सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान ग्राम में निमार्ण कार्यों की स्थिति खराब पाई गई है। उप जिलाधिकारी अमृतपुर बिजेंद्र सिंह को मनरेगा कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए|
विद्यालय की जर्जर भवन देख डीएम नें बीएसए को फटकारा रिपोर्ट तलब
गाँव में वर्ष 2009 में माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया था| मौके पर बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पाई गई। जिस पर उन्होंने बीएसए लाल जी यादव की फटकार लगाकर भवन निर्माण के जिम्मेदार कर्मचारी और भवन के बारे में पूरी रिपोर्ट तलब की|
तालाब का होगा कायाकल्प
जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के आवेदन भरवाने के निर्देश दिए। खुली चैपाल में विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार। ग्रामीणों द्वारा बतायी गई अवारा गोवंश की समस्या। खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्यय को गोवंश पकड़वाकर संबंधित गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए । तालाब का सौदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
समूह को 15 हजार का पुरस्कार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे दुर्गा स्वयं सहायता समूह को 15 हजार का पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया| जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला, सीएमओ वंदना सिंह आदि रहे|