बिना मास्क व हैंड ग्लव्स के हो गया कोरोना वैक्सीन का माक ड्रिल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं। जनवरी के तीसरे सप्ताह के बाद टीकाकरण शुरू हो सकता है, ऐसे में मंगलवार को शहर के आवास विकास लोहिया अस्पताल सहित कई जगह पर माक ड्रिल किया गया| लेकिन लोहिया में जो पहली तस्वीर कैद हुई वह लापरवाही को साफ-साफ तय करती है| जिसमे सीएमओ की मौजूदगी में ही बिना मास्क और ग्लब्स के स्वास्थ्य कर्मी माक ड्रिल करते नजर आये|
मंगलवार को लोहिया अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड के साथ ही सीएचसी मोहम्मदाबाद, सीएचसी नवाबगंज, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, आर्मी हास्पिटल फतेहगढ़ में माक ड्रिल हुआ| लोहिया में डॉ० वीके दुबे को पहला टीका लगाकर माक ड्रिल किया गया| जेडी सरोज वाला व सीएमओ डॉ० वंदना सिंह नें लोहिया अस्पताल में माकड्रिल (नकली अभ्यास) कराया|
सीएमओ नें कोरोना वैक्सीन के भंडारण व रखरखाव को देखा| वैक्सीन लगाने के लिए तीन कमरों की व्यवस्था की गयी|  पहले कमरे में टीका लगवाने वाले का सत्यापन होगा, दूसरे कमरे में टीका लगेगा और तीसरे कमरे में डॉक्टर की निगरानी में टीका लगवाने वालों को आधा घंटे तक रोका जाएगा।
टीकाकरण का ब्योरा और मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। टीकाकरण से एक दिन पहले संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज आएगा, जिसमें टीकाकरण स्थल और समय लिखा होगा। टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना होगा, क्योंकि मोबाइल पर ओटीपी आएगी, जिसे पोर्टल पर दर्ज कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
बिना मास्क के काम करते मिले स्वास्थ्य कर्मी
लोहिया में मास्क ड्रिल के दौरान यूएनडीपी के वीसीसीएम मानव शर्मा जब डॉ० बीके दुबे को टीकाकरण किया गया तो वह बिना मास्क और ग्लब्स के ही माक ड्रिल करते नजर आये| बाद में डॉ० बीके दुबे ने जब उन्हें टोंका तो उन्हें मास्क दिया गया|
पहले चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगी कोबिड वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह नें बताया कि जिले में वैक्सीन प्रथम चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगी| बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को परखा गया है| कर्मचारी के बिना मास्क के माक ड्रिल करने के सबाल पर चुप्पी साध ली| बोलीं कुछ कमियां रह गयीं है| उन्हें ठीक किया जायेगा| बिना मास्क कोई नही था|
सीएमएस अशोक कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री पंकज शुक्ला, उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र मिश्रा आदि रहे|