अनमोल तिवारी हत्याकांड में फरार शातिर हाई-वे पर मुठभेड़ में गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के चर्चित अनमोल हत्या काण्ड में पुलिस नें फरार दूसरे शातिर अपराधी को हाई-वे पर हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया| पुलिस को उसके पास से भी एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है|
विदित है कि बीते 26 नवंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बू अली खां निवासी 18 वर्षीय अनमोल तिवारी पुत्र रामजी तिवारी के गोली लगी थी| जिसके बाद उसकी हालत गंभीर होनें पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया था| जहाँ उसकी उपचार के दौरान 3 दिसंबर को मौत हो गयी थी| घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी| जिसके बाद लगभग एक महीने बाद बीते 24 दिसंबर को शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय व दारोगा शंकरानंद नें हत्या के आरोप में मोहल्ला अब्दुल रज्जाक निवासी गुलजार उर्फ बबी पुत्र नूर जमा खां को हत्या के प्रयुक्त तमंचा और एक खोखा 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार कर लिया|
मंगलवार को पुलिस नें बताया कि उन्होंने इटावा-बरेली हाई-वे कुलदीप अस्पताल से 150 मीटर आगे बघार नाला की तरफ घटना में फरार दूसरे आरोपी कटरा बू अली खां निवासी चमन पुत्र छोटे को एक तमंचा और 1 खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस सहित शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार आदि पुलिस टीम नें मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है|