फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संदिग्ध हालत में दवा खाने से मासूम बालक की मौत हो गयी| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दीनदयाल बाग निवासी नरवीर राजपूत पेंटर का कार्य कर रहे है| नरवीर का कहना है कि वह सुबह अपने काम पर चला गया| दोपहर को उसके चार वर्षीय बालक अभिषेक को कुछ स्वास्थ्य कर्मी दवा वितरण करने आये तो उनसे मिली एक गोली खाते ही उसकी हालत बिगड़ गयी| जिसके बाद उसकी पत्नी नन्ही आदि उसे लेकर लोहिया अस्पताल और उनके बाद निजी अस्पताल लेकर गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी|
अभिषेक की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर आ गये| घर में मासूम की मौत के बाद कोहराम मच गया| शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी आदि मौके पर आ गये| उन्होंनें जाँच की| जाँच के बाद चौकी इंचार्ज नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर नें बताया कि मामला उनके संज्ञान में है| पूरे मामले को सीएमओ देख रहीं है| सही तथ्य सामने आने पर कुछ भी कहना सम्भव होगा| लापरवाही किसकी है यह भी जाँच का विषय है|