पुलिस के घेरे में हुआ किसान यूनियन का प्रदर्शन, सड़क पर सांकेतिक धरना

FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन के द्वारा कृषि अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन करनें के लिए एकत्रित हुए लेकिन पुलिस नें उन्हें नजर बंद कर लिया| पुलिस के घेरे में किसान यूनियन नेता प्रदर्शन करते रहे| बाद में सांकेतिक रूप से हाई पर धरना देनें के बाद ज्ञापन सौपा गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई पर नेकपुर पुल के निकट किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में किसान यूनियन नेता एकत्रित हुए| भनक लगते ही पुलिस नें उन्हें घेरे में ले लिया और सड़क के किनारे बैठाकर नजर बंद कर दिया| जिसके बाद किसान यूनियन नेता सरकार को कोसते रहे| किसान यूनियन नेताओं नें सरकार के द्वारा लाये गये तीनो किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेंने की मांग की|
तकरीबन दोपहर 1:30 बजे तक एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीओ सिटी राजवीर सिंह व कई थानाध्यक्ष उन्हें नजर बंद किये रहे| बाद में किसान यूनियन नेता सांकेतिक रूप से नेकपुर पुल पर धरने पर बैठे और कुछ मिनट में ही ज्ञापन एसडीएम को सौप दिया|
इस दौरान रामसेवक सक्सेना, जगदीश सिंह, मुकेश शर्मा, तारा देवी, गुड्डी देवी, सुषमा देवी, अयाजुद्दीन, रामलडैते, कुसमलता आदि किसान यूनियन नेता रहे|