मोहम्मदाबाद में बूथ पर जमकर मारपीट, राजेपुर में दारोगा पर बैलेट फाड़ने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/राजेपुर प्रतिनिधि) मतदान के दौरान मोहम्मदाबाद बूथ पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई| इसके साथ ही राजेपुर में भी भाजपा नेता का बैलेट पेपर फाड़ने का आरोप दारोगा पर लगा| जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ|
दरअसल मोहम्मदाबाद में जिस समय मतदान चल रहा था उस समय सपा और भाजपा समर्थकों में जमकर जूतमपैजार हुई| मारपीट होते देख एसएसआई हरीओम त्रिपाठी उन्हें बचाने पंहुचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी| काफी देर चली मारपीट होनें के बाद पुलिस नें बमुश्किल मामले को शांत कर पाया|
वही राजेपुर में  पूर्व मंडल अध्यक्ष विभवेश सिंह नें आरोप लगाया कि जब वह शाम 4:55 बजे मतदान करने गये तो पीठासीन अधिकारी नें मत डालने की अनुमति दे दी| जिसके बाद जब मतदान कर वह मतपेटी में बैलेट डालने गये तो दारोगा रमाशंकर नें उसका बैलेट फाड़ दिया| इस बात पर भाजपा नेता नें हंगामा कर दिया| जिसके बाद जमकर नोकझोंक हो गयी| जिला पंचायत रमेश राजपूत, मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह,सुबोध राठौर भी आ गये| उनका भी पुलिस से विवाद हो गया|
भाजपा नेताओं केा हंगामा होता देख एसडीएम अमृतपुर विजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर देवेंद्र गंगवार नें दारोगा को मौके से हटा दिया गया | भाजपा नेताओं नें आरोप लगाया कि पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था देखने का है ना कि बूथ के भीतर घुसकर बैलेट फाड़ने का नही है वह भी तब जब पीठासीन अधिकारी नें मतदान करने की अनुमति दी उसके बाद भी दारोगा नें मतपत्र हाथ से लेकर फाड़ दिया| फटा हुआ बैलेट पीठासीन अधिकारी आने साथ ले गये और कुछ भी बोलने को इंकार कर दिया|
पोलिंग पार्टी के लिए आयी बस की धक्का परेड
मतदान कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए आयी बस मतदान के बाद चालू नही हुई| जिसके बाद उसमे पुलिस कर्मियों को धक्का लगाना पड़ा|