वाहनों का चालान कर बाइकर्स में बनाया खौफ़

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)बीते दिनों हुई कई लूट की बारदातो के बाद प्रशासन के निर्देश पर अपराधियों में खौफ पैदा कराने के लिये पुलिस ने कई जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया| जिसमे लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान काटे गये| पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार तो वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई और वे अन्य रास्तों से होकर निकले।

पुलिस ने क्षेत्र के सीपी तिराहा, पुलिया पुलग़ालिब, झब्बुपुर, स्टेशन क्रासिंग, ट्रांसपोर्ट चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया| कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जो बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाते पकड़े गए तो उनका चालान जरूरी है क्योंकि कई बार बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालक कोई अपराध कर जाता है और वह पुलिस की पकड़ में नहीं आता।उन्होंने बताया कि किसी भी शरारती के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि कम आयु में बच्चे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं और आगे जाकर उनकी मजबूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे इस अभियान के तहत लोगों को हिदायत दी गई कि वह अपने वाहनों के साथ उनके कागजात जरूर रखे और यातायात नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कारवाई से काफी हद तक अपराधो पर अंकुश लगता है।
दरोगा जी की वाइक से खुद नम्बर गायब
गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान में लगे दरोगा हरवेन्द्र सिंह की बुलेट ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खड़ी थी |जिसमे नम्बर गायब था | वही दरोगा जी आम जनता को ट्राफिक नियम समझा कर हड़का रहे थे|