महंगाई भत्ता बंद के खिलाफ बीएसएनल कर्मियों का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महंगाई भत्ता को बंद के खिलाफ बीएसएनल के नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज बैनर तले कर्मियों ने मंगलवार को भोजन अवकाश के समय जोरदार प्रदर्शन किया| उसके बाद मेन गेट पर धरना पर बैठ गए। कर्मियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिला सचिव सुनील अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र  सरकार  ने 19 नवंबर को आदेश जारी कर 1 नवंबर 2020 से 30 जून 2021 तक बीएसएनएल कर्मियों का महंगाई भत्ता को बंद कर दिया है । जो एक अनैतिक निर्णय है।
बीएसएनएल कर्मचारी अपने सामुहिक परिश्रम से जो धन उपार्जन करते है उसी धन से उन्हें वेतन एवं अन्य भत्ता दिया जाता है।  कर्मियों के वेतन या भत्ता में  सरकार एक रुपया की मदद नही करती है फिर कर्मियों का डीए बंद करना दिया गया। इस अवधि में जो कर्मी सेवा निवृत्त होते है उनको लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। उनके जमा छुट्टी के नगदीकरण और ग्रेच्यूटी में काफी नुकसान होगा।
बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार ने बराबर कर्मियों पर ही प्रहार कर रहा है। इस निर्णय से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।  सरकार ने गलत निर्णय लिया है इससे कर्मचारी पर असर पड़ेगा। सरकार कर्मचारियों के हितों में काम नहीं करना चाहती है। मौके पर श्याम सुन्दर गुप्ता, धर्मेन्द्र, राजकुमार, राघेवन्द्र कुमार, सुशील कुमार, अशोक मिश्रा व ओमप्रकाश दुबे आदि रहे|