बहनों व बंदी भाईयों के बीच सलाखों की नदी पर दूरभाष बना सेतु

JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रक्षा बंधन की तरह भाई दूज के अवसर पर बंदियों तक उनकी बहनों का प्यार पहुंचाने के लिए कारागारों में विशेष प्रबंध रहे। कोरोना संक्रमण के चलते बहनें अपने भाइयों तक मिठाई तो नहीं पहुंचा सकेंगी, लेकिन उनका टीका, संदेश व पूजन सामग्री पहुंचाने के लिए स्पेशल डेस्क बनाई गयी थी। हेल्पडेस्क के माध्यम से टीका आदि बहनों से लेकर बंदी तक पंहुचानें की व्यवस्था रही|
डीजी जेल आनन्द कुमार की तरफ से आदेश जारी किये गये थे| जिसके चलते बहनों को अपना टीका व सामग्री 14 नवंबर से ही सेन्ट्रल जेल में जमा हो रहे थे| दीपावली व भाई दूज पर बंदियों से मुलाकात प्रतिबंधित रहने से बहनों की संख्या में भी इजाफा नही हो सका| तकरीबन दो दर्जन बहनें ही सेन्ट्रल जेल पंहुची| जहाँ उनकी रिसिबर फोन से उनके बंदी भाई से बात करायी गयी| महीनों से भाई का चेहरा ना देख पाने के चलते जब बहनों नें फोन पर अपने बंदी भाई की आबाज सुनी तो उनकी आँखें नम हों गयीं| हेल्पडेस्क पर बहनों की सामग्री की जांच के बाद उसे एक लिफाफे में रखकर बंदी का नाम तथा परिवारीजन का ब्योरा दर्ज कर हेल्प डेस्क पर जमा कर लिया गया| संबंधित सामग्री बंदियों तक पहुंचाई जाएगी| सेन्ट्रल जेल में तकरीबन दो दर्जन बहनों नें फोन से बात की|
जेल के भीतर ही बंदियों की मिष्ठान की व्यवस्था
जेल की कैंटीन में ब्रांडेड मिठाई के पैकेट उपलब्ध कराए गये| जिससे बंदी अपनी मिठाई जेल से ही प्राप्त किया| बहनों का मिष्ठान जेल के बाहर से की वापस कर दिया गया| जिससे बहनें मायूस दिखीं|
बंदियों के विशेष भोजन का बंदोबस्त
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक एचएसएम रिजवी नें बताया कि परिवारीजन से प्राप्त सामग्री को सैनीटाइज करने के बाद ही बंदियों तक पहुंचाया जा रहा है । भाई दूज के अवसर पर बंदियों के विशेष भोजन का बंदोबस्त किए गयें है|
जिला जेल के जेलर गिरिजा शंकर यादव नें बताया कि जिला जेल में शाम को विशेष भोजन की व्यवस्था है| बहनों की बंदियों से फोन से बात करायी गयी है|
बहनों की वॉइस रिकार्डिंग जायेगी जेल मुख्यालय
जेल में मुलाकात करने आयी बहनों की वॉइस रिकार्डिंग भी बनायी गयी| जिसको रिकार्ड करने में बहनों को मुसीबत का सामना करना पड़ा| कई-कई बार रिहर्सल के बाद उनकी वॉइस रिकार्डिंग भी बनायी गयी| जिसे डीजी कार्यालय भेजा जायेगा|