स्वच्छता देखनें आयीं नोडल अधिकारी को गंदगी और कीचड़ में बनाना पड़ा रास्ता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अफसर किस तरह से सरकार की मंशा और अपनी कामचोरी पर पर्दा डालते है इसका उदाहरण देखने को उस समय मिला जब सीएम योगी के निर्देश पर जिले की व्यवस्था का जायजा लेनें अपर मुख्य सचिव,माध्यमिक शिक्षा व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला पंहुची|
उनके आने से पूर्व पहले से ही चूना डालकर सफाई कराकर नोडल अधिकारी के निरीक्षण पर चूना डालने का प्रयास किया गया| लेकिन कुछ देर बाद अधिकारियों की मेंहनत पर पानी फिर गया जब वह अचानक गिहार बस्ती लकुला पंहुच गयीं, जहाँ जन्दगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| अपनी कलई खुली देख अफसरों नें उन्हें फिर गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने सख्त लहजे में कह दिया कि इस तरह से काम नही चलेगा काम को काम की तरह किया जाये|
गुरुवार को नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला नें कमालगंज के गौशाला का निरीक्षण किया| जहाँ अवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने फतेहगढ़ के एल-2 कोविड अस्पताल को देखा| यहाँ निरीक्षण के बाद उनका काफिला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर के बढ़पुर स्थित विकास नगर पंहुचा क्या अफसर उन्हें ले गये! क्योंकि उन्हें सफाई व्यवस्था का जायजा लेना था| उनके आने से पूर्व पहले से पक्की गलियों को साफ सुथरा कर चूना डाला गया और जगह-जगह चूने से ही तीर के निशान भी बनाये गये|
विकास नगर में अबैध भवन तोड़ने के निर्देश
अधिकारी जमीन में सफाई दिखाने के लिए नोडल अधिकारी को लेकर गये थे लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया| अफसरों नें सोचा था सफाई देखकर वह पीठ थपथपायेंगी लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया| नोडल अधिकारी की नजर बहुमंजिला बने भवनों पर गयी| उन्होंने अमानक तरीके से निकले गये छज्जे और जीने देखे और फिर उनका गुस्सा बढ़ गया| उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य की जमकर क्लास लगा दी| सिटी मजिस्ट्रेट नें जबाब में कहा कि मैडम नोटिस दिया है तो उनका गुस्सा और अधिक बढ़ गया उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा यह बहाने बाजी मत करिये और अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करायें|
लकूला की गंदगी में कीचड़ से गुजरीं नोडल अधिकारी
विकास भवन में निरीक्षण के बाद एक युवक के कहने पर वह लकूला गिहार बस्ती जा धमकीं| जहाँ सफाई की व्यवस्था कैसी है यह तो वह लोग जानते है जो वहां रहते है या जो उधर से गुजरें होगे| कार से उतरते ही मैडम भीषण गंदगी से रूबरू हुईं| बस्ती की दिव्यांग महिला पच्चो देवी व रेशमा देवी नें पानी की समस्या, नाली और खडंजा की समस्या से रूबरू कराया| रेशमा नें बताया कि बीते 10 महीने से सप्लाई का पानी नही आता| ईओ रविन्द्र कुमार पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर जल्द पानी की सप्लाई ठीक कराने के साथ ही नाली और खडंजा निर्माण कराने के निर्देश दिये| गंदगी की भरमार देखकर उन्होंने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से कहा की नगर मजिस्ट्रेट ठीक से कार्य नही कर रहे| उन्होंने पूरे गिहार बस्ती की बेहतर सफाई करानें के निर्देश दिये|