गुरुवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन द्वारा दो साथियों की संविदा बिना कारण बताये समाप्त करने से आक्रोशित संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के आन्दोलन का बुधवार को दूसरे दिन था| जिसमे दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया| गुरुवार को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जायेगा|
यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चले रहे आंदोलन में दूसरे दिन सभी संविदा कर्मी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे| संगठन नें कहा कि सीएचसी मोहम्मदाबाद में व्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक जनक सिंह व कायमगंज सीएचसी में तैनात इंद्रजीत सिंह को बिना जाँच किये बिना किसी पूर्व चेतावनी के संविदा समाप्ति कर दी गयी| जब तक दोनों की संविदा बहाल नही की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा|
महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें बताया कि संगठन गुरुवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेगा| जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी| इसके साथ ही डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का नैतिक समर्थन मिला है| लोहिया अस्पताल में शाकिर अली, अंकित दीक्षित, देवेश सोनी, शेखर यादव, रेनू मिश्रा, शिवम राजपूत, शिवा चौहान, सुधीर सिंह आदि रहे|