प्रभारी मंत्री के सामने बेटी के लिए गिडगिडाते रहे दम्पत्ति, नही सुनी फरियाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नाबालिक बेटी के कई दिनों से गायब होंनें के बाद पता ना चलने से आहत पुलिस में तैंनात सिपाही अपनी पत्नी के साथ प्रभारी मंत्री से मिला और अपनी गायब बेटी के विषय में उन्हें अवगत कराया| लेकिन मंत्री सिपाही और उसकी पत्नी की सुने बिना ही मुंहफेर कर चले गये| दम्पत्ति अपने आंसू बहाता रहा|
दरअसल सूबे के सहकारिता मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा फतेहगढ़ के जीजीआईसी में नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे| कार्यक्रम के समापन पर कायमगंज के एक मोहल्ला निवासी सिपाही  अपनी पत्नी को लेकर पंहुचे और उसने मंत्री से भेट की| जिस समय भेट की उस समय मंत्री मंच से अपनी कार में सबार होनें जा रहे थे| सिपाही पिता नें मंत्री को बताया कि वह कानपुर में तैनात है| बीते 4 अक्टूबर को उसकी नाबालिक 17 वर्षीय पुत्री गायब हो गयी है| पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है| मुकदमा दर्ज हो गया है|
पीड़ित की बात आधी-अधूरी सुनकर मंत्री दम्पत्ति की बात सुने बिना ही मौके से केबल कंधे पर हाथ रखकर निकल गये| महिलाओं के मामले में सजग सरकार के मंत्री का इस तरह से मुंह मोड़कर जाना चर्चा का विषय बना रहा|
प्रभारी निरीक्षक कायमगंज विनय प्रकाश राय नें बताया कि नें बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच में पता चला है कि बालिका एक युवक के साथ गयी है| उसकी तलाश की जा रही है|