फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा बुधवार को जहानगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शस्त्र रजिस्टर, क्राइम व विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। कहा कि त्योहारों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य लगाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी में सक्रियता लाने की हिदायत दी|
निरीक्षण के दौरान एसपी नें कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, कर्मचारी बैरक, मैस, सीसीटीएनएस कार्यालय, आदि अक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधी कितने भी बड़े पहुंच वालों के संरक्षण में क्यों न हो, अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी न तो पुलिस के नजर से बचेंगे और न कलम से। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम आदि रहे|