धन आभाव के कारण एक साल से कादरी गेट चौकी नही बन पा रही थाना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) बीते लगभग एक वर्ष से कादरी गेट चौकी को थाना बनने का इंतजार है| लेकिन अभी तक प्रस्ताव मंजूर होनें के बाद भी उसे अमली जामा नही पहनाया जा सका| चौकी के थाना बनने से जिले में 11 थाने और चार कोतवाली हो जायेंगी| लेकिन शासन से आदेश के बाद भी मामला अधर में लटका है| पता चला है कि अभी शासन से थाना बनने के लिए बजट का आवंटन नही हुआ है|
दरअसल बीते 4 सितम्बर 2019 को शासन की तरफ से सूबे में तीन नये थानों का सृजन किया गया था| जिसमे फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली अंतर्गत कादरी गेट को भी माडर्न थाना बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी| जिसके बाद से जिला स्तर पर भी चौकी को थाने में तब्दील करने की तैयारी तेज हुई| जिससे अक्टूबर 2019 में थाना शुरू करने की जानकारी एक वर्ष पूर्व ही एसपी द्वारा दी गयी थी|
कादरी गेट चौकी के थाना बनने से कादरीगेट, पांचालघाट और आवास विकास पुलिस चौकी को शामिल किये जाने की तैयारी की गयी थी| इसके साथ ही शहर कोतवाली के कुछ गांव व गली मोहल्लों को भी कादरीगेट थाने से सम्बद्द किये जाने का खाका बना था| लेकिन उसके बाद एक वर्ष का समय और गुजर गया लेकिन चौकी थानें का रूप नही ले पायी|  अभी जनपद में राजेपुर, मेरापुर, जहानगंज, अमृतपुर, कमालगंज, मऊदरवाजा, शमसाबाद, नवाबगंज, कंपिल और महिला थाना व कायमगंज, फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद और फतेहगढ़ कोतवाली है। कादरी गेट थाना बनने से 11 थाने होंगे|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जेएनआई न्यूज को बताया कि शासन से बजट और कार्यदायी संस्था आवंटन के लिए पत्राचार जारी है| शासन से मंजूरी मिलते ही चौकी को थाने में तब्दील किया जायेगा|