बेरोजगारी के खिलाफ तीनों तहसीलों में हुंकार भरेगी सपा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद अब इन्हीं मुद्​दों पर तहसील स्तर पर धरना-प्रदर्शन की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 21 सितंबर को सपाई जिले की तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए अभी से जिम्मेदारी तय की जा रही हैं| तहसील पर प्रदर्शन के दौरान कोशिश की जा रही है कि इन प्रदर्शनों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगाें को भी जोड़ा जा सके। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं।
सपा तीनों तहसीलों सदर, कायमगंज एवं अमृतपुर पर 21 सितंबर को प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ हुंकार भरेगी| इसके साथ ही महंगाई, भ्रष्टाचार, हत्याएं, निजीकरण, कोरोना काल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के आभाव, आर्थिक तंगी, सरकार की संवेदन शून्यता आदि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा जायेगा|
तीनों तहसीलों में प्रभारी हुए घोषित 
तहसील अमृतपुर नरेंद्र सिंह यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व विधायक के जिम्मे की गयी है| जो अमृतपुर तहसील पर हुंकार भरेंगे| तहसील कायमगंज अजीत कुमार कठेरिया पूर्व विधायक तहसील सदर अरशद जमाल सिद्दीकी को सौपी गयी है|
पूर्व सपा महासचिव मंदीप यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो के लिखित निर्देश प्राप्त हो गये है| 21 को सपा तीनो तहसीलों में प्रदर्शन करेगी|