स्कूल खुलने की अटकलों पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने लगाया विराम

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

इटावा:  कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बंद स्कूलों को खोलने को लेकर जारी सभी अटकलों पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा को साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्कूल अब केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खोले जाएंगे, गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं दी है।
सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि केंद्र से स्कूल खुलने के बाबत गाइड लाइन जारी होने के बाद प्रदेश सरकार फैसला लेगी और उसका पालन कराया जाएगा। इससे पहले अबतक स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली है। परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस, कॉपी किताबें बंट गई हैं, जूते मोजे बांटने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस को लेकर हो रहे विवाद पर प्रदेश सरकार पहले ही अपना नजरिया स्पष्ट कर चुकी है। तीन माह की फीस एक साथ कोई विद्यालय नहीं लेगा। फीस न होने की स्थिति में जमा करने के लिए विद्यालय अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाएंगे। अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो वह गलत है। मंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में यूनिफाॅर्म बांटने को लेकर कोई भ्रांति नहीं है। इस बार प्रदेश में प्रवासी परिवारों की आमद को देखते यह फैसला लिया गया था कि प्रत्येक जिले में स्वयं सहायता समूहों से ड्रेस सिलवाई जाए ताकि उन्हें भी कुछ काम मिल सके।
उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो चुकी है, बस अब सरकार फैसले का इंतजार कर रही है। फैसला आने के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षक स्नातक चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी इस बार अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में है, चुनाव जल्द ही होने वाले हैं।