उद्योग व्यापार संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरहरी अग्रवाल सहित चार भू-माफिया घोषित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन गौरहरी अग्रवाल सहित चार और के खिलाफ भू-माफिया की कार्यवाही की है| इसके साथ चारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराने के आदेश दिये हैं|
शुक्रवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह नें बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के सेठ गली निवासी गौरहरि अग्रवाल, नानक चन्द्र, विनोद चन्द्र, विनय कुमार पुत्र ​हरिशचन्द्र के खिलाफ भू-माफिया की कार्यवाही की है| दरअसल वक्फ भूमि मालियत रू0 23,78,47,500  पर गौरहरि अग्रवाल, नानक चन्द्र, विनोद चन्द्र, विनय कुमार पुत्र ​हरिशचन्द्र द्वारा अवैध रूप से अभिलेखों में कूटरचना करते हुए वक्फ भूमि हस्तगत कर ​बिक्री की गई। जिस पर डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उक्त भू-माफियाओं के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर नियमानुसार बैद्यानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नें बताया कि संज्ञान में आया है कि गौर हरि अग्रवाल द्वारा नगर फर्रूखाबाद में अन्य भूमियों पर भी इसी तरह अभिलेखों में कूटरचना करके भूमियों पर कब्जा किया गया है| उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर को इस मामले में स्वयं जांच कर एक माह के अन्दर सूची सहित स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है|