अपराधियों के निरस्त होंगे शस्त्र लाइसेंस, एनएसए की कार्यवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार के हंटर के बाद कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के चलते जिला प्रशासन नें भी सख्त कदम उठाने हुए कड़ी कार्यवाही के आदेश दिये है|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई कानून व्यवस्था की बैठक में अध्यक्षता जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें की| बैठक में कहा गया कि थाना स्तर पर  107-116 में बयान के बाद नोटिस तामीला में शिथिलता बरती जा रही है। डीएम नें सभी थानाध्यक्षों को को निर्देश दिये कि  107-116 में शत प्रतिशत बयान कराकर ससमय नोटिस तामीला करायें|  उन्होंने कहा कि सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके नाम दर्ज शस्त्र लाइसेंस निलम्बित करें। इसके साथ ही एनएसए की कार्यवाही पूरी मजबूती के साथ की जाये। बाजार में ग्राहक या दुकानदार द्वारा सोशल मास्क व डिस्टेसिंग आदि कोविड-19 बचाव नियमों का पालन न करते हुए पाए जाने पर कठोर जाए। समस्त एसओ को मास्क व सोशल डिस्टेसिंग प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|