फर्रुखाबाद में 49 और कोरोना संक्रमित, 1125 पर पंहुचा आंकड़ा, 20 की अब तक मौत

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में मंगलवार को 49 और कोरोना संक्रमित निकले है| जिससे अब आंकड़ा 1125 हो गया|
जनपद में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के आधार पर फतेहगढ़ के मोहल्ला पुलमंडी निवासी 20 व 19 वर्षीय दो युवक, कमालगंज के ग्राम बहोरिकपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ के मोहल्ला मछलीटोला निवासी 25 वर्षीय युवक, कायमगंज के सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, फतेहगढ़ के लोको रोड़ पर 60 वर्षीय वृद्ध और 22 वर्षीय युवक, कादरी गेट बिर्राबाग में एक, शहर के पल्ला पर 23 वर्षीय युवक, मोहल्ला जंगबाज खां निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, कायमगंज के पृथ्वीदरवाजा में 10 कोरोना संक्रमित निकले है| जिसमे चार महिलाएं भी शामिल है| कायमगंज के मोहल्ला सधबाड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक संक्रमित निकला है|
शमसाबाद के ग्राम सरैया निवासी 60 वर्षीय युवक, नगला बजु निवासी 45 वर्षीय महिला, शहर के मोहल्ला गली असरफ अली निवासी 11 वर्षीय बालक, मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी 55 वर्षीय अधेड, ग्राम ज्योता निवासी 37 वर्षीय युवक, आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव ग्राम खिमसेपुर में निकले| जिसमे 5 महिलाएं शामिल है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि कुल 49 केस मंगलवार को शाम 4:30 बजे तक आये है| जनपद में कुल 1125 कोरोना संक्रमित के निकल चुके है| जबकि 528 अब तक ठीक हो चुके हैं| जनपद में कुल सक्रिय केस 344 हो निकल चुके है| 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है|