विद्यार्थियों की योग्यता परखेगी गुरुजी की चिठ्ठी, ऐसे होगा मासिक टेस्ट

LUCKNOW जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

लखनऊ: अब गुरुजी की चिट्ठी ही विद्यार्थियों की योग्यता जांचेगी, यानी बच्चों का मासिक टेस्ट चिट्ठी से ही होगा। यह व्यवस्था यूपी बोर्ड से संचालित उन बच्चों के लिए खासकर होगी, जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल की सुविधा है उनके उत्तर वाट्सएप ग्रुप पर ही लिए जाएंगे। हर महीने ऐसे ही बच्चों के टेस्ट लिए जाएंगे। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों को इस प्रक्रिया से टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं। इनके साथ ही बच्चों के नाम लिखी गई पाती में भी यह जिक्र किया है।
ऐसे होगा मासिक टेस्ट
विद्यालय में बैठे गुरुजी बच्चों की योग्यता परखने के लिए विषयवार एक चिट्ठी में कुछ प्रश्न लिखेंगे। यह चिट्ठी बच्चों के गांव के ग्राम प्रधान, अभिभावक अथवा कोई और परिचित व्यक्ति बच्चों तक पहुंचाएगा। बच्चे चिट्ठी में लिखे प्रश्नों के उत्तर हल करके। एक उत्तर पुस्तिका अथवा कागज में लिखकर पुनः उसी माध्यम से विद्यालय के ड्रॉप बॉक्स में डालेंगे। गुरुजी कॉपी जांचने के बाद रिजल्ट आउट करेंगे। जंहा पर बच्चों के उत्तर गलत होंगे उनके बिंदु तैयार कर लेंगे। फिर बच्चों के घर जाकर अथवा मैनुअल मोबाइल से बच्चों से बात करके उनकी कमियां दूर करेंगे।
सभी बच्चों को दिए ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से प्रसारित कक्षाओं को अटैंड करने के निर्देश
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना कोर्स पूरा करने के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से प्रसारित कक्षाएं अवश्य अटैंड करें।
कक्षाओं का शेड्यूल
डीडी यूपी – कक्षा 10 और 12 कि कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार।
समय – दोपहर एक बजे से दो बजे तक, 02:30 से 03:00 बजे, 03:30 बजे से शाम पांच बजे और पांच बजे से 06:30 बजे तक।
स्वंयप्रभा चैनल 22 – कक्षा नौ एवं 11, सोमवार से शुक्रवार।
समय – सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे और शाम 04:30 बजे से 06:30 बजे तक।