खनन का काला खेल, सिस्टम हुआ पूरी तरह फेल!

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में अवैध खनन का कारोबार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। अवैध कारोबारी मिट्टी और बालू के नाम पर अपनी जेब भर रहे हैं। कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिन के उजाले में यह खेल फल फूल रहा है। बड़े पैमाने पर चल रहे इस खेल को लेकर जिम्मेदार सब जानते हैं लेकिन कार्रवाई के बजाय सभी नजरें फेरे रहते हैं। खास बात यह है मिट्टी का खनन करने से लेकर उसे ठिकाने तक पहुंचाने में अवैध कारोबारी नियमों को अपने सिस्टम के जरिए फेल कर देते हैं। जिसके बाद खुलेआम चलता है खनन का खेल| यहाँ तो खुद जिमेदारों को ही खनन का दोषी होनें की रिपोर्ट भेजी गयी| लेकिन कार्यवाही के नाम पर रिपोर्ट फाइल में दबा दी गयी| जो आज भी फाइल से बाहर आने से झटपटा रही है| जब कागज का पेट भरना होता है तभी मीडिया की सुर्खिया बनने के लिए कार्यवाही कर दी जाती है| बीती रात दो ट्रैक्टर पकड़ कर सीज किये गये| लेकिन जो हजारों की संख्या में चल रहें है उनका क्या????
एसडीएम सदर अनिल कुमार नें बीती रात शहर कोतवाली के ग्राम चाँदपुर से दो ट्रैक्टर अबैध खनन करते हुए पकड़ लिए| जिसे पांचाल घाट चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया| जिसके बाद दोनों को सीज कर दिया गया| लेकिन यह कहना जरूरी है कि खनन के काले कारोबार में संलिप्त माफिया सफेदपोश, जिम्म्मेदारों के हाथ होनें के बिना रात का अँधेरा होते ही पूरी-पूरी रात खनन कर पुलिस के सामने से सीना फुलाकर कैसे निकलते है|
दरअसल सेन्ट्रल जेल चौराहे के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में खनन फिर से शुरू है| वह भी तब जब सेन्ट्रल जेल चौकी पर माफिया अपने पकड़े गये ट्रैक्टर पुलिस के सामने ले गया| उसमे नायब तहसीलदार नें मुकदमा भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया| जिसमे अभी तक पुलिस आरोपियों को तलाश नही कर पायी|
इस कार्यवाही के बाद सोचा गया कि खनन अब जल्दी इस क्षेत्र में नही होगा| लेकिन कुछ दिन के भीतर ही और ब्रह्द रूप से खनन शुरू है| सेन्ट्रल जेल चौराहे के आस-पास के क्षेत्रों में खनन का बड़ा कारोबारों चल रहा है| वही हाल शहर कोतवाली के चाँदपुर गाँव का है| पूरा जिला जानता है लेकिन कोतवाली पुलिस और जिम्मेदारों को यह भी नही पता कि चाँदपुर कहा है| यह ना ही पांचाल घाट चौकी क्षेत्र में आता है और ना ही कादरी गेट चौकी क्षेत्र में| खनन पर कार्यवाही केबल उतनी ही होती है जितने में सरकार को रिपोर्ट चली जाए|
अभी तक खनन निरीक्षक पर कार्यवाही नही
खनन निरीक्षक राजीव रंजन को क्षेत्र में खनन कराने का दोषी पाते हुए कायमगंज तहसीलदार नें रिपोर्ट भेजी थी| लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई| अफसर केबल बातों के बताशे बनाकर बात टाल रहे| सबका एक ही कहना है कि अभी रिपोर्ट उनके पास नही आयी| फ़िलहाल खनन निरीक्षक का मामला किसी जिन्न की तरह फाइल में कैद है| अब ना जाने कौन अलादीन आयेगा जो कार्यवाही के उस जिन्न को फाइल की कैद से आजाद करेगा|