राम रंग में रंगा पांचाल नगर, जगह-जगह भजन-कीर्तन, देखें तस्वीरें

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) करीब 500 वर्षों से ज्यादा की प्रतिक्षा के बाद भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर उनका मंदिर निर्माण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। यह संपूर्ण सनातन समाज के लिए गाैरव और हर्ष का विषय है। इस ऐतिहासिक घड़ी पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। जनपद  में भी उल्लास का माहाैल है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में जश्न मना रहा है।
फतेहगढ़ में रामलीला परिषद के पदाधिकारियों नें प्रभु श्रीराम का पूजन कर प्रसाद वितरण किया| परिषद नें कहा कि यह पूरे देश की आस्था का विषय है| रामलाल के मन्दिर निर्माण से सनातन धर्म में उत्साह है | अध्यक्ष रविश द्विवेदी, संरक्षक मुन्नालाल वार्ष्णेय, मनीष अग्रवाल, पंकज प्रकाश, श्रवण कुमार, रविन्द्र वैश्य, पंकज अग्रवाल व संजय रस्तोगी आदि रहे|
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा पांचाल घाट के दुर्वाषा ऋषि आश्रम पर श्रीराम मन्दिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हवन व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया| जिसमे धर्मराज सिंह, सत्यव्रत पाण्डेय, शिवम दीक्षित, सुब्रत सोमबंशी, सुशील गुप्ता आदि रहे|  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा पांचाल घाट पर हवन-पूजन और कीर्तन भजन का आयोजन किया गया| अरबिंद चौहान, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, अरविन्द चौहान, कमलेश कुमार आदि रहे| शहर के साहबगंज चौराहे पर राहुल जैन के नेतृत्व में आतिशबाजी चलाकर व मिष्ठान वितरण किया| अमन जैन, डॉ प्रशांत पांडेय, शिवम रावत,विकास जैन, प्रदीप जैन आदि रहे|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संस्कार भारती ने संयुक्त रूप से सिकत्तर बाग स्थित मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया| समाजसेवी डॉ० रजनी सरीन,  डॉ० सुबोध वर्मा, वीरेंद्र मिश्र ने भगवान राम के स्वरूप पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। नवीन मिश्र नब्बू ने प्रभु श्री राम के सुंदर भजन गाकर माहौल को राम में कर दिया। सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का जयकारा लगाया एवं एक दूसरे को प्रसाद वितरण कर प्रभु श्री राम की भव्य आरती की| दिलीप मिश्र, हरिशंकर पाण्डेय,शैलेंद्र दुबे, आदेश अवस्थी, आचार्य सर्वेश शुक्ला, राम कुमार शुक्ला, अनुभव सारस्वत, अरविंद दीक्षित, सुरेंद्र पाण्डेय राम अवतार शर्मा इंदू, शिव विलास त्रिवेदी, कैलाश मिश्र, मनोज मिश्रा, अतुल दीक्षित, श्याम, अवधेश पाण्डेय,मोहन शुक्ल, देवेन्द्र मिश्र सहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे|