रूट डायवर्जन हुआ फेल, दिन भर चिलचिलाती धूप में रही जाम की झाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा दशहरा पर आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नें भारी वाहनों को लेकर रूट डायवर्जन का खाका तैयार किया था| लेकिन मंगलवार को उसका कोई असर सड़को पर नजर नही आया | मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम के हालात बने रहे|
दरअसल गंगा दशहरा को लेकर सोमवार की रात 12 बजे के बाद ही भीड़ निकलने लगी थी| मंगलवार सुबह सूर्य की पहली किरण आते आते लाखों श्रद्धालु गंगा में गोते लगा चुके थे| लोग ट्रैक्टर, मैजिक, टैम्पों, कार व बाइक आदि वाहनों से पंहुचे | देखते ही देखते सड़क व सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें पांचाल-घाट पुल पर नजर आयीं| भारी वाहन भी बेरोंकटोंक आ गये| शाहजहाँपुर व छिबरामऊ से आनें वाले बड़े वाहनों को खड़ा नही कराया गया जिससे वह जब भीड़ में पांचाल घाट पंहुचे तो उन्होंने जाम लगानें में अपनी अहम भूमिका अदा की| चिलचिलाती धूप में लोग घंटो जाम में फंसे रहे | कई की तबियत बिगड़ गयी| पुलिस अधिकारियों के जाम खुलानें में पसीनें छुट गये| फिर भी वाहन सड़क पर रेंगते नजर आये| यातायात प्रभारी रजनेश यादव, कादरी गेट थाना प्रभारी राजेश राय, शहर कोतवाल विनोद शुक्ला, कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार आदि जाम खुलानें में लगे रहे|