पार्थिव महाकाल बनाकर किया पूजन, गूंजे बम भाेले के जयकारे

FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) श्रावण मास को शिव का माह माना जाता है, इसलिए इस माह में पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन का विशेष पुण्य शिवभक्तों को मिलता है। इसी भावना के साथ गंगा किनारे पार्थिव शिवलिंग बनाकर भोले नाथ का पूजन अर्चन विधि-विधान से किया गया|
शहर के पांचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने गंगा घाट पर जय भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिदिन की भांति शनिवार पार्थिव शिवलिंग स्थापित किये गये| दूध, दही, बूरा, शहद, घी अभिषेक के लिए। गंगाजल, चंदन, कमल गट्टे, काले तिल, साठी के चावल, धूप, जौ, बेल पत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, समी पत्र, अर्पण किये गये| रुद्राभिषेक के बाद भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाए और बाबा का भंडारा किया गया जिसका भक्तों ने बाबा को पूरी सब्जी और ठंडाई, खीर आदि फल-फूल, मेवा, दूध, शहद, बेलपत्र व भांग आदि का भोग लगाया|
कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि साबन के मास में प्रतिदिन पार्थिव शिव लिंग बनाकर पूजा अर्चना की जा रही है| साबन के प्रथम दिन से अंतिम दिन तक यह पूजन चलेगा| श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। जीतू वाजपेयी, नीरज वाजपेयी,अनु दुबे, सौरव श्रीवास्तव, सूरज यादव, भोले रस्तोगी, पवन दिवाकर, विपिन वाजपेयी,  राजीव शुक्ला, हेमंत रस्तोगी, सोनू शुक्ला, राम मोहन शुक्ला, प्रिंस पाण्डेय, हेमंत पाण्डेय, क्रांति पाण्डेय आदि रहे|