इंसीनरेटर मशीनें व्लाक के कमरे में बंद होनें पर भाजपा नेता नें दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) सरकार व आला अधिकारियों की ओर से स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं शुरू की जा रही है। लेकिन धरातल पर उनका क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। ऐसी ही एक योजना जिला के कन्या स्कूलों में सेनेटरी पैड इंसीनरेटर मशीनें लगाने की थी। लेकिन यहाँ व्लाक कार्यालय के एक कमरे में यह योजना बंद मिली| जिसको ताला तोड़कर बाहर निकाला गया| जिसके लिए भाजपा नेता को धरना देना पड़ा|
दरअसल भाजपा नेता अशोक कटियार को सूचना मिली कि कन्या स्कूलों में सेनेटरी पैड इंसीनरेटर मशीनें लगाई जानी थी। लेकिन विकद खंड कार्यालय में बड़ी संख्या में मशीने बंद है| भाजपा नेता नें ताला खोलने को कहा तो कमरे के ताले की चाबी नही मिली |
भाजपा नेता धरने पर बैठ गये| जानकारी होनें पर अधिकारी मौके पर आ गये| भाजपा नेता ने जब कमरे का ताला एडीओ पंचायत के सामने खुलवाया तो उसमे पता चला कि जो माहवारी के दिनों में इस्तेमाल होने वाले सेनेटरी पैड को नष्ट करने के लिए स्कूलों में ये मशीनें लगाई जानी थी। ताकि सरकारी स्कूलों की छात्राओं को स्कूल में ही इसकी सुविधा मिल सके। वह मशीने कमरे में बंद मिली| ताला तोड़कर कमरा खोला गया| बाद में मशीने उसमे बंद कर दी गयी|