दोषी पर सख्त कार्यवाही के बाद ही काम पर लौटेंगे स्वास्थ्य कर्मी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वास्थ्य कर्मी की दबंग द्वारा पिटाई मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है| स्वास्थ्य कर्मियों नें जिला प्रशासन को खुले शब्दों में चेतावनी दे दी की जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही होगी तब तक वह काम पर नही लौटेंगे|
उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा व महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच कर ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने मांग रखी की बीते 30 जून को उनके साथी कायमगंज में तैनात बीसीपीएम विनय मिश्रा के साथ एक दबंग युवक चन्द्रेश पुत्र राममोहन नें अभद्रता कर दी थी| चौकी प्रभारी दिनेश भारती के द्वारा पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया था | इसके बाद आरोपी नें सीएचसी के कक्ष संख्या 26 में आकर राजकीय कार्य में बाधा डाली|
अभिलेख फाड़ने के साथ ही विनय मिश्रा को लाठी डंडो से पीट दिया| पुलिस को जब तहरीर दी तो पुलिस नें धारा 323, 504, 427, 353 के तहत ही मुकदमा दर्ज किया| इसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया| पुलिस द्वारा कार्यवाही में कंजूसी करने से स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है|  संगठन ने आरोपी  पर सख्त कार्यवाही करके उसे जेल भेजने की मांग की| संगठन नें साफ कहा कि जब तक आरोपी पर कार्यवाही नही होती स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी|