पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव गिरफ्तार, 25 हजार था ईनाम

FARRUKHABAD NEWS

एटा: गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में नामजद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता व एटा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह यादव को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव को एटा जिला पुलिस ने आज मथुरा के जैत क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में वांछित यादव को गिरफ्तारी के बाद एटा कोतवाली लाया गया, जहां से कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यादव पर एटा जिले में 86 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया, वह लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद था और एक सप्ताह पहले ही उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के समय वह कार से मथुरा से नोएडा जा रहा था, जहाँ से वह दक्षिण भारत के किसी प्रदेश में भागने की फिराक में था। जोगेंद्र एटा की अलीगंज सीट से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव का भाई है। रामेश्वर भी गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में जेल में है। वर्तमान में जोगेन्द्र की पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।पुलिस को पिछले एक साल से कई मामलों में उनकी तलाश थी|
जानें क्या है मामला?
2021 में जुगेंद्र यादव पर एक महिला ने अपने बेटे पर जानलेवा हमले और लूटपाट का आरोप लगाया था. महिला ने अपने शिकायत में कहा था 2 जून 2021 को वो बेटे के साथ दवाई लेने जा रही थी, तभी घात लगाकर दो गाड़ियों में उन पर हमला किया गया और बेटे को गाड़ी में डालकर पिटाई की गई जब महिला ने विरोध किया तो उस पर भी फायर किया और पर्स में रखे पैसे लूट लिए| इस मामले में विवेचना की गई, जिसके बाद चार्जशीट दाखिल की गई थी| जिसके बाद उन्हें कई बार नोटिस दिया गया लेकिन जुगेंद्र सामने नहीं आए. पुलिस की और से सपा नेता पर 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई थी|