नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव

LUCKNOW Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार व्यापक होता जा रहा है। कोरोना वॉरियर्स डॉकटर्स व मेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के बाद यह नेताओं तक पहुंच गया है। बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने स्वास्थ कुछ खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई। जहां पर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको मेदांता में भर्ती कराया गया था। आज उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
राम गोविंद चौधरी की सोमवार को अचानक कमजोरी लगने के साथ ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते परिजनों और सपाइयों ने शहीद पथ स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू करने के साथ ही खून और कोरोना की जांच करायी थी। मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने इन्हें पीजीआई या अन्य किसी कोविड अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।
हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से सपा के वरिष्ठ नेताओं और चौधरी के घरवालों ने पीजीआई ले जाने का निर्णय लिया। आनन फानन उन्हें एम्बुलेंस से पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अस्पताल पहुंचे राम गोविंद चौधरी की रिपोर्ट डॉक्टरों ने देखने के बाद सीधे उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव तïथा अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे जौनपुर में शाहगंज से विधायक शैलेन्द्र सिंह यादव ललई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। धर्मेन्द्र यादव को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि ललई यादव केजीएमयू में भर्ती हैं। धर्मेन्द्र यादव ने 12 जून की रात में बुखार आने के बाद टेस्ट कराया था। इसके बाद 14 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए उन्हेंं सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।