अमृतपुर थानाध्यक्ष व दारोगा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ याचिका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने, नकदी लूटने और घर में तोड़फोड़ करने के मामले में पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष अमृतपुर सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ न्यायालय का दरवाज खटखटाया है| कोर्ट ने पुलिस आख्या तलब की है|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम बनारसीपुर निवासी कृष्णा देवी पत्नी रामसिंह नें न्यायालय में  याचिका पेश की| कृष्णा देवी का आरोप है कि उसकी झोपड़ी आदि पर गाँव के ही दबंगों नें आग लगा दी थी| जिससे उसकी झोपड़ी के साथ ही उनकी बाइक आदि भी जल गयी थी| दबंगों के कारण उसका पूरा परिवार पलायन को मजबूर है| जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई|
कृष्णा देवी का कहना है कि डीएम से शिकायत से खफा अमृतपुर प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, हल्का इंचार्ज अजय यादव, सिपाही बेटालाल यादव, ओमवीर यादव, अशोक यादव, सुरेश यादव ने 21 मई को रात 11 बजे उसके घर पंहुच कर शराब के नशे में गाली-गलौज किया| घर में रखी 5 हजार की नकदी व सोने के जेबरात लूट लिए| बेजुबान मबेशियों के साथ भी मारपीट की और उनकी चरही भी तोड़ दी| महिला सीमा जो गर्भवती थी उसके साथ भी मारपीट की| इसके साथ ही कहा कि यदि तेरे पुत्र हाजिर नही हुए तो एनकाउंटर में मार दूंगा|
न्यायालय नें कृष्णा देवी की याचिका पर आगामी 8 दिनों के भीतर पुलिस से आख्या तलब की है|