तिवारी नर्सिंग होम में मिली कोरोना संदिग्ध किशोरी की रिपोर्ट निगेटिव

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विगत दिनों फरीदाबाद से घर आई किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई उसे डॉक्टर तिवारी नर्सिंग होम भोलेपुर में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर मामले की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ को दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई
108 एंबुलेंस से किशोरी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज होने की आशंका पर अस्पताल को बंद करवा कर सेनीटाइज करवाया गया था। मंगलवार देर शाम को किशोरी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर अस्पताल प्रशासन व आसपास के रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
किशोरी के भाई अनुभव प्रताप ने बताया की बहन को टाइफाइड बुखार हो गया था रक्त की कमी के कारण भी उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इस कारण किशोरी को भोलेपुर स्थित डॉक्टर तिवारी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के संचालक डॉ० राकेश तिवारी ने बताया कि किशोरी में कोरोना वायरस संक्रमण होने जैसे लक्षण लग रहे थे। इस कारण अस्पताल को सेनेटाइज करवा कर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। किशोरी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद अस्पताल का संचालन दोबारा से शुरू कर दिया गया है।