कन्टेनमेंट जोंन से बाहर हुआ राजेपुर सराय मेंदा

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 21 दिन से लगातार किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज ना मिलने से जिला प्रशासन नें कमलागंज के राजेपुर सरायमेंदा को कन्टेनमेंट जोंन से बाहर कर दिया गया है|
विदित है कि अभी तक कोरोना का सबसे ताकतवर बम कमालगंज के राजेपुर सराय मेदा में फूटा था| सर्वाधिक एक गाँव में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे| लगातार मिल रहे मरीजों के चलते गाँव को कन्टेनमेंट जोंन घोषित कर गाँव को सील कर दिया गया था|
तारीख 12 मई: शमसाबाद के शिबू के साथ मुम्बई से टैम्पों में आये मो0 इरशाद, मोहिदुल हसन कोरोना पॉजिटिव निकले थे|
तारीख 16 मई: 45 वर्षीय शान मोहम्मद, 45 वर्षीय इरशाद हुसैन, 45 वर्षीय मिनाजुल हसन, 29 वर्षीय इनजार अली, 26 वर्षीय मो० जीशान कोरोना पॉजिटिव थे|
तारीख 17 मई: शबाना बेगम भी फिर इसी गाँव की कोरोना पॉजिटिव निकली|
बीते 17 मई से लगभग 21 दिन बाद तक कोई कोरोना पॉजिटिव ना मिलने से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर नें राजेपुर सरायमेंदा को कन्टेनमेंट जोंन से बाहर करने के आदेश जारी कर दिये|