शमसाबाद में एक और कोरोना संक्रमित मिला, जिले में अब तक 26 केस

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना संक्रमण के मामलों में एक अंक और जुड़ गया है| मंगलवार शाम एक और कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव मिले चुके है|
मंगलवार को विकास खंड शमसाबाद के ग्राम गदनपुर बक्श, अमलैया आशानंद निवासी 22 वर्षीय लालमन पुत्र रामखिलाडी बीते 22 मई को आंध्र-प्रदेश के पड़पड़ा सेंटर विजयवाडा से ट्रेन द्वारा कानपुर आया था| जहाँ से वह बस के द्वारा 24 मई को फर्रुखाबाद पंहुचा| उसे एसएस इंटर कालेज नवाबगंज में रखा गया था| 24 मई को ही उसका सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया| जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजिटिव आयी| जिले में यह 26 कोरोना संक्रमित मरीज है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि लालमन  को सीएससी दिबियापुर औरेया में भर्ती कराया जा रहा है|
जिले में अब तक हुई कोरोना की 1181 जाँच
कोरोना काल में अब तक जिले भर में 1181 लोगों की जाँच की गयी है| जिसमे अब तक 26 संक्रमित मिले है| जिसमे 8 लोगों बाद में स्वास्थ्य भी हो चुके है| अब जनपद में कुल 18 कोरोना के संक्रमित मरीज है|