क्वॉरेंटाइन सेन्टर से भागे दो युवकों पर दर्ज होगी एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें मेजर एसडी सिंह एवं बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज फैशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें पता चला कि दो युवक सेंटर से फरार हो गये| जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये|
शुक्रवार को डीएम नें सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के साथ दोनों फैशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया| जहाँ उन्होंने अवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने बेहतर साफ़-सफाई कराने के लिये सफाई गैंग लगाने के निर्देश ईओ नगर पालिका फर्रुखाबाद रश्मि भारती को दिये| इसके साथ ही पेयजल की भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये|
सेंटर में भर्ती 94 में से 38 की रिपोर्ट निगेटिव
डीएम को सेंटर में मौजूद डॉ० प्रज्ञा मिश्रा नें बताया कि कुल 94 मरीजों में से 38 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है| डीएम ने निगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों को घर भेजने के निर्देश दिये|
सेंटर से भागे दो युवकों पर दर्ज होगा मुकदमा
निरीक्षण के दौरान डा0 प्रज्ञा मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज से बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज में मरीज शिफ्ट करते समय दो मरीज लगभग 26 वर्षीय प्रांशु और विपिन निवासी मोहम्मदाबाद सेन्टर से भाग गये|  जिलाधिकारी ने तत्काल दोनों को पकड़वाने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन चेक कर लिया गुणवत्ता का जायजा। सादा भोजन एवं तवा रोटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।