कोरोना सैम्पल लेंने में लगे लैब टेक्नीशियनों ने पूरे दिन काम रखा बंद

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना मरीजों के सैम्पल लेनें के लिए लगाये गये लैब टेक्नीशियनों में अपनी मांगों पर कोई विचार ना होनें पर रोष व्याप्त हो गया| जिसके चलते उन्होंने पूरे दिन कार्य बंद रखा| संगठन नें चेतावनी दी की यदि जिला प्रशासन उनकी मांगो पर विचार नही करता तो वह अग्रिम रणनीति बनायेगें|
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन यूपी (संविदा) के बैनर तले अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा और महामंत्री शिवम राजपूत नें जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अपनी मांगे रखी| संगठन नें कहा कि प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमे साफ तौर पर कहा गया है  कि कोरोना की डियूटी के बाद 15 दिन से पूर्व उसी व्यक्ति की डियूटी नही लगायी जा सकती| इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी कोरनटाइन कराने के दौरान खाना-पीना की सुबिधा भी करे| संगठन ने कहा उनके साथी लैब टेक्नीशियनों नें जिन कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए थे उनमे से 8 पॉजिटिव निकले है| कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी जरा से लापरवाही में संक्रमित करेगी|
लिहाजा जिला प्रशासन लैब टेक्नीशियनों को डियूटी के बाद क्वारंटाइन करने की जिम्मेदारी प्रशासन पूरी करे| संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जब लैब टेक्नीशियनों नें काम करने से एतराज किया तो उच्चाधिकारियों नें उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी| जिससे आक्रोशित होकर लैब टेक्नीशियनों नें पूरे दिन काम बंद रखा| शाम को संगठन के इशारे पर मेजर एसडी सिंह कालेज बेबर रोड में 20 और मिशन अस्पताल में 15 लोगों के नमूने लिए गये|
अध्यक्ष नें बताया कि यदि जिला प्रशासन नही सुनता है तो आगे की रणनीति बनेगी|