स्पेशल ट्रेन द्वारा गुजरात से फर्रुखाबाद पंहुचे 1201 प्रवासी मजदूर

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस के बचाव के चलते सरकार के आदेश पर दूसरे प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का फर्रुखाबाद पंहुचना जारी है| शनिवार को भी विशेष ट्रेन से 1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुची| यहाँ से रोडबेज बस से उन्हें अन्य जनपदों में रवाना किया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश के अनुसार गुजरात के विरमगाम से 1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन अजमेर और जयपुर के रास्ते 7:40 बजे फर्रुखाबाद पंहुचना था| लेकिन ट्रेन लगभग तीन घंटे देरी से प्लेटफ़ार्म नम्बर 3 पर पंहुची|
ट्रेन आने से पूर्व ही जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ भारी पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे| ट्रेन से आये प्रवासी मजदूरों को 54 रोडबेज की बसों से  कानपुर, कन्नौज, इटावा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, बलिया, बस्ती, बिजनौर, महाराजगंज, मुरादाबाद, कासगंज, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर आदि जिलों में रवाना किया गया| रवाना करने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रेनिग की गयी| जिलाधिकारी नें पानी की बोतल और भोजन पैकेट वितरित किये|