गुजरात से 1295 प्रवासी मजदूरों लेकर पांच घंटे लेट फर्रुखाबाद पंहुची ट्रेन

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर दूसरे प्रदेशों के लोगों को यूपी में लाने का कार्य जारी है| शुक्रवार को लगभग 1295 लोगों को लेकर लगभग पांच घंटे देरी से विशेष ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुची| जंहा से प्रवासी मजदूरों को रोडबेज बस से विभिन्य जिलों में भेजा गया|
गुजरात के पालमपुर स्टेशन से चलकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह लगभग 5: 30 पर प्लेट फार्म नम्बर 3 पर ट्रेन आनी थी| लेकिन ट्रेन लगभग 5 घंटे देरी से लगभग 10:5 बजे प्लेटफार्म पर लगभग 1295 प्रवासियों को लेकर ट्रेन पंहुची| ट्रेन में 24 बोगी थी| जिसमे प्रत्येक बोगी में लगभग 48 सबारियां बैठायी गयी थी|  ट्रेन आने से पूर्व ही जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, स्टेशन मास्टर वाई के शाक्य आदि भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर आ गये| उन्होंने प्लेट फार्म का जायजा लिया| चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गयी| ट्रेन के आते ही पहले इंजन के पास वाले डिब्बे से सबारियां उतारना शुरू हुआ| जिसके बाद सभी की थर्मल स्क्रेंनिग की गयी और उन्हें मास्क देकर पहले से तैयार खड़ी रोडबेज बसों से फर्रुखाबाद के साथ ही विभिन्य जिलों में भेजा गया|
जिसमे लगभग 201 बदायूं, हरदोई 113, कासगंज 152, एटा 12, खीरी 5, पीलीभीत  20, शाहजहाँपुर 539, उन्नाव 05, अमेठी 04 व वाराणसी 10 यात्री व फर्शारुखाबाद के मजदूर शामिल थे|