जिलाधिकारी नें परखी रेलवे स्टेशन की व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को सुबह आने वाली ट्रेन से आ रहे 1200 परदेशी बाबुओं को सकुशल उनके घरों तक पंहुचाने और प्लेटफार्म पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उतारने की व्यवस्था का जायजा लेनें के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल मिश्रा नें रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम ने स्टेशन अधीक्षक स्टेशन मास्टर योगेंद्र शाक्य को निर्देश दिये कि स्टेशन पर ट्रेन आते ही बार-बार एलाउन्स कराकर एक-एक करके बोगियों से मजदूरों को उतार कर स्टेशन पर बने गोलों में खड़ा कराया जाए। उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर को 10 चिकित्सकीय टीम लगाकर सभी मजदूरों की थर्मल स्केनिंग कराने के ​निर्देश दिए ।
एआरएम रोडवेज अंकुर विकास को मजदूरों को घर तक पहुॅचानें हेतु रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । थर्मल स्केनिंग के पश्चात सभी मजदूरों को संबंधित जनपदों हेतु रवाना किया जाए ।
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार आदि रहे मौजूद।