गौशाला में गंदगी देख एसडीएम ने प्रधान पति को फटकारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृरपुर प्रतिनिधि) उपजिलाधिकारी विजेंद्र कुमार नें गौशाला का निरीक्षण किया तो उन्हें वहां गंदगी का अम्बार मिला| जिस पर उन्होंने प्रधान की जमकर क्लास लगायी| उन्होंने कहा यदि व्यवस्था दुरस्त ना हुई तो कार्यवाही की जायेगी|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुडरी सारंगपुर में एसडीएम नें अचानक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें अव्यवस्था देखने को मिली| व्यवस्था को दुरस्त करने के उन्होंने निर्देश दिये| गौशाला कर्मी चौकीदार सुधीर नें बताया कि बीते 6 महीनें से वेतन नही मिला है| इसके साथ ही प्रधान पति बबलू की कड़ी फटकार लगाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये| उन्हें कुल 111 गायों और गौबंशों में से केबल 65 गाय ही मौके पर मिली| कई गौबंशों की हालत नाजुक मिली|उन्होंने गौशाला को 110 कुंतल भूसा भी उपलब्ध कराया| इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल रमेश यादव आदि रहे|
एसडीएम ने बताया कि निराश्रित गौशाला की व्यवस्था दो दिनों में सुधारने के निर्देश दिये गये है| यदि व्यवस्था ठीक नही हुई तो कार्यवाही की जायेगी|