कोरोना खतरे के बीच दुकान में बिक्री हो रहे पाबंदी के पकवान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जिला प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी यंहा कंचन भोग के रेस्टोरेंट में पकवान बनाकर खुलेआम बिक्री हो रहे है| पुलिस अब कार्यवाही का मन बना रही है|
दरअसल थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया तिराहे के निकट कंचन भोग नाम से मिठाई की दुकान है| जिस पर कोरोना के चलते किये गये लॉक डाउन का पालन नही किया जा रहा है| सोमवार को सुबह दुकान खोलकर मिठाई और कचौड़ी बिक्री होती दिखी| जो कानून का खुला उल्लंघन है| सोमवार को दुकान में मिठाई में लड्डू और नाश्ते में कचौड़ी सब्जी खुले आम बिक्री होती मिली|
दुकान पर सामान बिक्री करने वाले कर्मी ना तो मास्क लगाये थे और ना ही हाथों में दस्ताने ही पहने दिखे| उन्हें देखकर लगा की संक्रमण को खुली दावत दी जा रही है| दुकान में लड्डू और कचौड़ी बिक्री होते देख ग्राहक भी पंहुचे और खरीददारी हुई|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि किसी भी प्रकार की मिष्टान या रेस्टोरेंट को खोलने पर पाबंदी है| यदि दूकान खुली है तो कार्यवाही की जायेगी|