जुगाड़: सोशल डिस्टेंसिंग के गोले में चप्पले, पेड़ के नीचे भीड़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) भारत में जुगाड़ से क्या नही किया जा सकता| सरकार ने लाइन में लगने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोले बनाकर उसमे ही खड़े रहने का फरमान जारी किया| दूसरों से दूरी बनाने के कड़े निर्देश है| लेकिन यंहा इसका भी तोड़ निकाल लिया गया| किस तरह से महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस जुगाड़ से किया| पुलिस भी देखकर सर पकड़ कर बैठ गयी|
दरअसल कस्बे की बैंक के बाहर पैसे निकालने वाली महिलाओं की लम्बी कतार लग रही है| शुक्रवार को जब जेएनआई टीम बैंक के बाहर पंहुची तो जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई उसे देखकर सोशल डिस्टेंसिंग की किस तरह से जुगाड़ बनायी गयी उसका अंदाजा फोटो देखकर ही लगाया जा सकता है| चप्पले तो बैंक के बाहर गोले में रखी मिली लेकिन जिनकी चप्पले थी वह पेड़ के नीचे झुंड में बैठकर गप्पे मार रहीं थी|
पुलिस भी जब व्यवस्था को देखने पंहुची तो उसने भी जुगाड़ देखकर सिर पकड़ लिया| बाद में महिलाओं को समझाकर गोले में बैठाया गया|(शिवा दुबे राजेपुर)