लापरवाही में रजिस्ट्रार कानूनगो व दो लेखपाल निलंबित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में ग्रामीणों को जरूरत मंदों को राहत सामिग्री वितरण में लापरवाही करने में रजिस्ट्रार कानूनगो व दो लेखपाल तो निलंबित किये है| साथ ही उन्होंने तो सरकारी राशन की दुकानों को भी निलंबित किया है|
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर सैली दीक्षित निवासी कंझाना को कोेटेदार रामसिंह द्वारा अधिक मूल्य पर कम राशन देने एवंं  नीरज निवासी नुनहाई,फर्रूखाबाद को कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की गयी थी| इसके साथ ही साथ मो0 वसीम निवासी काजम खॉ कायमगंज के द्वारा लॉक डाउन होने के पश्चात 05 दिन से खाने के लिए कुछ भी  राशन उपलब्ध नही कराये जाने की शिकायत की थी|
जिलाधिकारी ने  कन्ट्रोल रूम में बैठकर शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता का किया भौतिक सत्यापन किया और शिकायत कर्ताओं से फोन पर वार्ता की तो शिकायत की जानकारी ली| तो शिकायत सही पायी गयी| जिसके बाद डीएम ने फर्जी आख्या देनें में प्रमोद मिश्रा लेखपाल नुनहाई एवं जय प्रकाश अग्निहोत्री लेखपाल, कंझाना, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ-साथ रामसिंह ग्राम कंझाना एवं चन्द्रधर पाण्डेय, नुनहाई, उचित दर बिक्रेताओं का अनुबन्ध पत्र भी निलम्बित करते हुए कोटेदार के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही करने के दिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये|
इसके साथ ही साथ मो0 वसीम की शिकायत पर राजेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है| इसके साथ ही उपजिलाधिकारी कायमगंज अमित आसेरी को कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये|