‘विक्स एक्शन 500’, बिक्री बंद, कई कफ सिरप भी बैन

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

vicksaction1नई दिल्ली:प्रॉक्टर एंड गैंबल ने सरकार के प्रतिबंध के बाद ‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ की बिक्री की बंद कर दी है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारत सरकार ने पैरासिटामोल, फेनिलेफ्राइन और कैफीन की निश्चित खुराक के मिश्रण वाली दवाओं पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

कंपनी ने कहा कि हमारा उत्पाद ‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ अधिसूचना के दायरे में आता है। हमने विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा का विनिर्माण और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है। कल प्रमुख दवा कंपनियों फाइजर और अबॉट ने अपनी खांसी की लोकप्रिय दवा, कोरेक्स और फेंसेडिल की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कहा कि हमारा उत्पाद ‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ अधिसूचना के दायरे में आता है। हमने विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा का विनिर्माण और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है।

फाइजर ने कहा है कि उसने कोरेक्स को बेचना बंद कर दिया है जिसकी बिक्री 9 महीने के दौरान 31 दिसंबर 2015 तक 176 करोड़ की हुई थी। वहीं अबॉट ने भी फेंसेडिल कफ सिरप बेचना बंद कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सरकार के कानूनी अधिसूचना का पालन करती है इसलिए ये कदम उठाया गया है। दोनों कंपनियों ने हालांकि कहा कि वे प्रतिबंध के असर से निपटने के लिए हर तरह के विकल्प की तलाश कर रही हैं। बता दें कि सरकार ने 300 से ज्यादा फिक्स डोज कॉम्बिनेश यानि एफडीसी वाली दवाओं पर बैन लगा दिया है।