टाउन हाल सब्जी मंडी की ये भीड़ जानलेवा है!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लागू लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन करने में कहीं गंभीरता दिख रही है तो कहीं धज्जियां भी उड़ रही हैं। तमाम हिदायत के बाद भी लोग मनमानी करने पर उतारू हैं। जेएनआई टीम ने जब सब्जी मंडी का जायजा लिया तो देखा की भीड़ हज़ारों में दिखी और शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती हुईं दिखी|
दरअसल जिले में सातनपुर, टाउन हाल व अर्राअबाजपुर में सब्जी की थोक मंडी है| लॉक डाउन के बाद सब्जी की फुटकर दुकानों को हटाकर शारीरिक दूरी बनाने का प्रयास किया गया| लेकिन  थोक सब्जी मंडियों में हालत जादा ठीक नही है| शुक्रवार को टाउन हाल सब्जी मंडी में जब जेएनआई टीम पंहुची तो पता चला कि भीड़ सैकड़ों में और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलीआम धज्जियां उड़ते दिखायी पढ़ीं|
दरअसल प्रशासन की ओर से प्रति दिन शारीरिक दूरी को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आश्वस्त किया जा रहा है कि किसी भी सामान की कमी नहीं होने पाएगी। सब्जियां आदि ठेले से लेकर ठेले वाले घर-घर पहुंचेंगे तो निर्धारित दर पर बिक्री करेंगे। इसके बाद भी स्थिति यह है कि लोग जैसे ही सब्जी मंडी खुल रही है भीड़ जमा हो जा रही है। फोटो में जो भीड़ दिख रही है वह सुबह लगभग 6 बजे टाउन हाल सब्जी मंडी से ली गयी है| फोटो देखकर लगता है कि पुलिस भी यंहा नजर नही आ रही है| मंडी में एकत्रित जानलेवा भीड़ कोरोना के खतरे से लापरवाह दिखी| लाख प्रयास के बाद भी यंहा लगातार भीड़ एकत्रित हो रही है| जो बड़ा खतरा खड़ा करने की तरफ अग्रसर है|
क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि मंडी में भीड़ कम करने के लिए पुलिस सख्ती रखे है यदि उसके बाद भी भीड़ एकत्रित हो रही है और शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन नही कर रही है तो सख्ती और बढ़ायी जायेगी|