निजी चिकित्सक 50 रूपये में देंगे दवा, समाजसेवी दे रहे राशन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) पूरा विश्व भले ही कोरोना के आगे नतमस्तक हुआ हो लेकिन अब लगने लगा है कि जीतेगा भारत और जीतेगा फर्रुखाबाद| कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए सड़क पर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए चिकित्सकों और समाज सेवियों की लम्बी फ़ौज आगे आ गयी है|
एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीओ राजवीर सिंह ने कमालगंज थानें व्यापारियों, समाज सेवियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस के खिलाफ देश हित में खड़े होंने की अपील की| जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी आगे आ गये है जिन्होंने समाज को अपनी मदद उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी|
आधा दर्जन निजी चिकित्सक 50 रुपये में देंगे दवा 
कस्बे के प्राइवेट चिकित्सक डॉ० प्रदीप विश्नोही, डॉ० रश्मि मिर्जा, डॉ० मनोज यादव, डॉ० सौरभ सिंह व डॉ० रूचि वर्मा ने क्षेत्र की जनता की सस्ते दरों पर उपचार करने का वीणा उठाया| एसडीएम सदर अनिल कुमार को उन्होंने बताया कि वह 50 रूपये कीमत में ही मरीजों को इलाज देंगे| एसडीएम नें उनके बैठने के लिए खंड विकास कार्यालय में जगह दी है| चिकित्सक सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक बैठेंगे|
यह समाज सेवी राहत सामिग्री देंने को आये आगे
व्यापारी नेता अनिल गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, रजत गुप्ता, चौरसिया किराना, मनोज किराना, चंदा भाई, रवि गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, शांति गेस्ट हाउस, प्रदीप गुप्ता, मोहिनं सिद्दीकी आदि ने राशन और अन्य जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी|