लिंजीगंज बाजार में भीड़ बनी जानलेवा! पुलिस ने पटकी लाठी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोंकने के लिए पीएम मोदी से लेकर जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिये| जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार बाँच कर रहा है| लेकिन उसके बाद भी भीड़ जानलेवा बनी है| लिंजीगंज बाजार में भी यही कुछ नजारा रहा| जिसके बाद पुलिस ने लाठियां पटक कर भीड़ को खदेड़ा|
शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर डोर-टू-डोर राशन सप्लाई के लिए दुकानदारों को लिंजीगंज से सामान खरीदने की अनुमति जारी की गयी| लेकिन इसके साथ ही शर्त रखी गयी कि सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करें| लेकिन उसके बाद भी दुकानदारों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी| एक-एक दुकान पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गये और सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर दिया|
जानकारी पर जेएनआई टीम लिंजीगंज आ गयी| जेएनआई टीम के पंहुचने की खबर पर कोतवाली पुलिस भी आ धमकी पुलिस नें मजबूरन लाठियां पटक कर भीड़ को हटाया और उनकी खरीद करायी| लेकिन भीड़ आने के बाद भी पुलिस के पहले से लिंजीगंज में कोई इंतजाम नही थे|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया| लिंजीगंज में पुलिस बल बाजार खुलने पर मौजूद रहेगा| जिससे भीड़ ना लगे| वह खुद भ्रमण पर रहेंगें| निर्देश ना मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|