यहाँ कोरोना से बचाव को बैलों को भी पहना दिये मास्क

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) देश भर में कोरोना वायरस से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे है| जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक एलर्ट मोड़ पर है| | इस आफादाफी भरे माहौल में यह तस्वीर कुछ कह रही है|
दरअसल यह तस्वीर कही बाहर से नही ली गयी है| यह उसी गाँव की तस्वीर है जिस गाँव के लगभग 80 ग्रामीण नेपाल यात्रा से लौटने के बाद कोरोना के शक में कोरेनटाइन प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल कालेज भोजपुर में रखे गये है|
गाँव में सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने  काम में लगे थे| उसी दौरान एक ग्रामीण गाँव के बीच से निकला| उसने अपने मुंह में अगौछा बांध रखा था और बैलों को प्लास्टिक की बोरी का मास्क बनाकर लगा रखा था| जानकारी करने पर ग्रामीण बोला की गाँव में चर्चा है कि मुसीका (मास्क) लगाने से कोरोना नही होगा| इसी लिए हम और हमारे बैल मुसीका लगाये हुए है| (कमालगंज प्रतिनिधि मुईद खान)