फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) पुलिस लाइन में खोजी कुत्ता आस्कर के कमरे के पड़ोस वाला कमरा खोजी कुतिया टीना को मिला है| टीना अब आस्कर के साथ मिलकर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजनें में पुलिस की मदद करेंगी| इसकी मदद से पुलिस लूट, हत्या, डकैती जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाएगी।
बीते तकरीबन 6 वर्षो से एटा में अपराधियों के दांत खट्टे करने वाली जर्मन शेफर्ड नश्ल की कुतिया टीना ने बीते दिनों पुलिस लाइन में अपनी आमद करा दी है| टीना के हैंडलर दिलीप कुमार नें बताया कि लगभग 7 वर्षीय टीना एटा में कई प्रमुख घटनाओं के खुलासें में अपनी अहम भूमिका अदा कर चुकी है| उसे पुलिस लाइन में खोजी कुत्ते आस्कर के पड़ोस के कमरे में रखा गया है|
डॉग राजा को एटा का चार्ज
बीते दिनों जनवरी 2019 को जिले में खोजी कुत्ते राजा को लाया गया था| राजा कुछ ही महीने जिले में रह पाया| इसके बाद उसे बीते दिनों एटा के लिए तबादला कर दिया गया| राजा लगभग दो महीने ही रह पाया|
6 साल पहले जिले में हुई थी आस्कर की तैनाती
बीते 20 जून 2015 को आस्कर की जिले में आमद हुई थी| उस समय खोजी कुत्ते आस्कर की उम्र एक वर्ष तीन माह थी| उसके साथ हैंडलर विपिन कुमार और सहायक जयवेन्द्र की तैंनाती की गयी थी| तब से आस्कर जिले में तैनात है| आस्कर से पहले कोई घटना होंने पर खोजी कुत्ता कानपुर से आता था|
टीना से 6 महीने सीनियर है आस्कर
आस्कर के साथ ही टीना ने एक ही जगह ने ग्वालियर स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर में 9 महीने की ट्रेनिंग ली है| लेकिन टीना से आस्कर लगभग 6 महीनें सीनियर है| अब एक समय में दो जगह घटना होंने पर दोनों जगह समय से डॉग स्कवायड पंहुच सकेगी|