किसानों पर आफत बनकर बरसी बे मौसम बरसात

FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बेमौसम बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी। हवा के साथ बारिश होने से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई वहीं खोदाई करके छोड़ा गया आलू भी भीग गया। मौसम का मिजाज अब भी बदला हुआ है, इससे किसानों के होश उड़े हुए हैं।
बीती रात भर हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।  तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं की फसल गिर गई। जो खेत अगैती थे उनकी हालात तो बदतर थी। सैकड़ों बीघा के गेहूं की फसल चौपट हो गई। इधर आलू की भी क्षेत्र में खुदाई शुरू हो चुकी है। कई खेतों में तो आलू खुदा हुआ पड़ा है। तेज बारिश के कारण इन खेतों में तो पानी भर गया।  अमृतपुर, हरसिंहपुर, लीलापुर, राजपुर, हुसैनपुर, हरपालपुर कुबेरपुर आदि गांव में गेहूं की फसल नष्ट हो गई| किसान संजीव, दिनेश, संतोष, अरविन्द आदि लोगों ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल कर गेहूं की फसल में लागत लगाई थी जो  बारिश होने से गेहूं की फसल चौपट हो गई|
पिछले कई सालों से मंदी की मार झेल रहा किसान मौसम की इस मार को कैसे झेल पाएगा। इधर कोल्ड स्टोरों पर लगी टॉलियों में आलू भीग गया। किसानों ने त्रिपाल आदि डालकर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन आलू न बच सका।