फर्रुखाबाद पालिका की प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना तय!

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA Politics

फर्रुखाबाद: बीते दिनों नगर पालिका फर्रुखाबाद के प्रभारी ईओ के पद पर सीमा तोमर को तैनात करने और ईओ रश्मि भारती को उनका चार्ज वापस ना देनें के मामले में खूब उठा-पटक हुई| लेकिन शायद शासन तक पंहुच गयी| जिसके चलते शासन नें जिलाधिकारी को जो आदेश दिया है उसमे प्रभारी ईओ को कुर्सी छोडनी पड़ सकती है|
दरअसल पूर्व में सभासदों नें ईओ रश्मि भारती के खिलाफ मोर्चा खोला था| जिसके बाद ईओ की हालत बिगड़ गयी थी और वह इलाज के लिए चली गयीं थी| उसके कई दिनों तक ना आने से डीएम मानवेन्द्र सिंह नें कायमगंज की ईओ सीमा तोमर को फर्रुखाबाद नगर पालिका का अतिरिक्त चार्ज दिया था| लेकिन जब रश्मि भारती स्वास्थ्य होकर वापस लौटीं तो उसका चार्ज वापस नही दिया था| बल्कि रश्मि हो कार्यमुक्त करने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया|
वही बीते 27 फरवरी को विशेष सचिव संजय कुमार यादव नें एक आदेश जारी किया| जिसमे उन्होंने कहा की अपनि श्रेणी से उच्च श्रेणी में तैनात अधिशाषी अधिकारियों को हटाकर उसे उसे की श्रेणी में तैनात किया जाए| उसकी आख्या सचिव ने ईमेल द्वारा 29 फरवरी को तलब की है|
उन्होंने आदेश में कहा यदि स्थानीय स्तर पर कोई निम्न श्रेणी अधिशासी अधिकारी को उच्च श्रेणी का प्रभार दिया गया है तो उसे भी तत्काल हटाते हुए आख्या भेजे|  इस आदेश के जारी होंने से अब प्रभारी ईओ सीमा तोमर को फर्रुखाबाद की से हटना होगा|
जिलाधिकारी ने आदेश मिलने पर अपर जिलाधिकारी को कार्यवाही कर आख्या भेजेने के निर्देश दिये है| इस सम्बन्ध में एडीएम से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन उनका सीयूजी फोन नही उठा|